देवरिया। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, देवरिया की जिला इकाई द्वारा आगामी 01 सितंबर 2025 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कार्यक्रम “हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान” के संकल्प पत्र का पोस्टर आज जिले के जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने संयुक्त रूप से विमोचन किया।
विमोचन के दौरान अधिकारियों ने जिले के सभी विद्यालयों के शिक्षकों और छात्रों से इस अभियान के तहत पंच संकल्प लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह संकल्प केवल विद्यालय तक सीमित नहीं है, बल्कि भविष्य में एक स्वच्छ, अनुशासित और संस्कारित समाज के निर्माण का आधार बनेगा।
पंच संकल्प
शिक्षकों और विद्यार्थियों द्वारा लिए जाने वाले पंच संकल्प इस प्रकार हैं—
- विद्यालय को स्वच्छ, अनुशासित, हरित और प्रेरणादायी बनाए रखना।
- विद्यालय की संपदा, संसाधन और समय को राष्ट्रधन मानते हुए उनका संरक्षण करना।
- विद्यालय में भेदभावरहित वातावरण बनाना और समभाव से सीखना व सिखाना।
- शिक्षा को केवल ज्ञान का माध्यम न मानकर, चरित्र निर्माण, आत्मविश्वास और समाज सेवा का साधन बनाना।
- विद्यालय को केवल संस्था नहीं, बल्कि संस्कार, सेवा और समर्पण का तीर्थ मानते हुए उसके गौरव को बढ़ाने हेतु प्रयासरत रहना।
इसके अतिरिक्त सभी ने एक सामूहिक संकल्प लिया—
“हमारा विद्यालय हमारा तीर्थ है, हमारी आत्मा हमारा अभिमान है और यही राष्ट्र निर्माण का आधार है।”
उद्देश्य
इस संकल्प के माध्यम से न केवल शिक्षण कार्य की गुणवत्ता को बढ़ाने का लक्ष्य है, बल्कि विद्यालय परिसर को स्वच्छ, हरित और अनुशासित बनाए रखने के साथ-साथ विद्यार्थियों में अच्छे संस्कार, जिम्मेदारी और राष्ट्र निर्माण की भावना का विकास करना भी इसका प्रमुख उद्देश्य है।
कार्यक्रम में उपस्थित
इस अवसर पर महासंघ के जिला संयोजक जयशिव प्रताप चन्द, सह संयोजक विवेक मिश्र, अशोक तिवारी, आशुतोष चतुर्वेदी, प्रमोद कुशवाहा, कार्यक्रम संयोजक आशुतोष नाथ तिवारी, सह संयोजक आशुतोष मिश्र ‘अमन’, शशांक मिश्र, नर्वदेश्वर मणि, शिखर शिवम सहित कई शिक्षक और गणमान्यजन मौजूद रहे।