देवरिया जनपद के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले फतेहपुर गांव में सोमवार को भूमि विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें एक सेवानिवृत्त फौजी की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 65 वर्षीय रामदयाल कुशवाहा के रूप में हुई है, जो वर्ष 2002 में भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हुए थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रामदयाल कुशवाहा का गांव के ही प्रधान से लंबे समय से भूमि को लेकर विवाद चल रहा था। सोमवार को इसी विवाद को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और कहासुनी के बाद मामला मारपीट तक पहुंच गया। इसी दौरान, आरोप है कि कुछ लोगों ने मिलकर रामदयाल की गला दबाकर हत्या कर दी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, जिसके मद्देनज़र पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती की गई है।

मृतक के छोटे बेटे अमित मौर्य ने गांव के प्रधान सहित पांच लोगों—राम अशिष, रामप्रसाद, राजा, विजय और रामजीत—पर हत्या का आरोप लगाते हुए रुद्रपुर कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार नामजद आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
घटना के बाद रामदयाल कुशवाहा के घर में कोहराम मचा हुआ है। उनकी पत्नी गिरजनी देवी सदमे में हैं और बार-बार बेहोश हो जा रही हैं। बड़ी बेटी पार्वती मायके पहुंच चुकी हैं, जबकि बड़ा बेटा हीरामन कुशवाहा, जो वर्तमान में भारतीय सेना में जम्मू-कश्मीर सीमा पर तैनात हैं, पिता की हत्या की सूचना मिलते ही छुट्टी लेकर गांव के लिए रवाना हो गए हैं।
पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए निष्पक्ष जांच और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। प्रशासन भी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।