Deoria News: देवरिया में सड़क हादसा,एक युवक की मौत,तीन गम्भीर

देवरिया जिले के सोनू घाट–महुआनी मार्ग पर मंगलवार दोपहर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बरियारपुर थाना क्षेत्र के बिशनपुर कला गांव निवासी निशांत शर्मा (22) की इस दुर्घटना में मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके तीन साथी गंभीर रूप से घायल हो गए।

कैसे हुआ हादसा

निशांत अपने तीन दोस्तों – अरुण उर्फ गुड्डू चौहान (20), मोहित यादव (14) और विपिन चौहान (22) के साथ बरईपुर स्थित हनुमान मंदिर दर्शन के लिए गया था। वापसी में चारों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर लौट रहे थे। इसी दौरान घाटेला गाजी गांव के पास अचानक एक जानवर सड़क पर आ गया। बाइक को बचाने की कोशिश में वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया।

अस्पताल में भर्ती और रेफर

स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को देवरिया मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखकर तीनों को गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहीं पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

विधायक ने जाना हाल

रामपुर कारखाना विधायक सुरेंद्र चौरसिया भी अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात की। उन्होंने पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

ग्रामीणों की मांग

ग्रामीणों ने हादसे के बाद सड़क पर घूम रहे अवारा जानवरों को नियंत्रित करने की मांग उठाई है। उनका कहना है कि इसी वजह से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं और प्रशासन को जल्द इस पर कदम उठाना चाहिए।

Share:

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn