देवरिया।
जनपद के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत छीतही गांव के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसे में 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान रामनयन निषाद पुत्र स्वर्गीय सिद्धू निषाद के रूप में हुई है, जो सुदामा चौराहा पर सब्जी विक्रेता के रूप में कार्यरत थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रामनयन निषाद अपनी लापता साइकिल की तलाश के दौरान ई-रिक्शा से घर लौट रहे थे। इसी दौरान एक अनियंत्रित मोटरसाइकिल ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल उन्हें जिला मेडिकल कॉलेज, देवरिया पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
रामनयन की मृत्यु की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। गांव में शोक की लहर दौड़ गई। घटना की जानकारी मिलते ही गौरी बाजार ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विश्व विजय निषाद पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच प्रारंभ कर दी है।