Deoria News: वाहन चेकिंग में बोलेरो से 32.78 लाख रुपये बरामद, आयकर विभाग की टीम कर रही जांच

देवरिया के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र में बुधवार को वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बोलेरो से 32 लाख 78 हजार 500 रुपये नकद बरामद किए। चालक कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका, जिसके चलते पूरी धनराशि को जब्त कर आयकर विभाग को जांच के लिए सौंप दिया गया है।

घटना रामपुर तिराहा पर नियमित वाहन चेकिंग के दौरान हुई। पुलिस टीम ने UP 57 AJ 8732 नंबर की महिंद्रा बोलेरो को रोककर तलाशी ली। इस दौरान वाहन की सीट और डैशबोर्ड के नीचे बड़ी मात्रा में कैश छिपाकर रखा मिला।

चालक की पहचान दीपक वर्मा, निवासी—नरहवा गांव, थाना पटेहरवा (कुशीनगर) के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान वह न तो धनराशि के स्रोत का कोई प्रमाण दे सका, न ही स्वामित्व या वैध उपयोग से संबंधित दस्तावेज।

सूचना मिलते ही आयकर विभाग की टीम मौके पर पहुंची और नकदी की गिनती व आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कीं। इसके बाद पूरी राशि को थाने के मालखाने में जमा करा दिया गया।

थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार राय ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि धनराशि की जब्ती और जांच संबंधी विवरण आयकर विभाग को सौंप दिए गए हैं। आगे की कार्रवाई विभाग द्वारा की जाएगी।

Share:

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn