देवरिया। बरहज थाना क्षेत्र अंतर्गत सतराव पुलिस चौकी के प्रभारी दारोगा अमित कुमार सिंह को बुधवार देर रात एसपी विक्रांत वीर ने निलंबित कर दिया। यह कार्रवाई विवेचना में लापरवाही बरतने के आरोपों की पुष्टि के बाद की गई।
जानकारी के मुताबिक, अमित कुमार सिंह पूर्व में लार थाने में तैनात थे। एसपी ने उन्हें कई अहम मामलों की जांच सौंपी थी, लेकिन उन्होंने इनमें गंभीर लापरवाही दिखाई। शिकायतकर्ता द्वारा मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक से सीधे शिकायत की गई थी।
एसपी विक्रांत वीर ने मामले की जांच कराई, जिसमें लापरवाही की पुष्टि हुई। इसके बाद एसपी ने दारोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी किया। साथ ही, उनके विरुद्ध विभागीय जांच की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
पुलिस विभाग में इस कार्रवाई को अनुशासन और जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।