देवरिया।
स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन देवरिया के अध्यक्ष श्री अवनीश मिश्र और सचिव श्रीमती मोनिका अरोरा ने जनपद की शिक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता में सुधार, उसमें व्याप्त खामियों को दूर करने तथा मान्यता प्राप्त विद्यालयों के हितों की रक्षा हेतु जिलाधिकारी महोदया श्रीमती दिव्या मित्तल से भेंट कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में निम्नलिखित बिंदुओं पर विशेष रूप से ध्यान आकर्षित किया गया—
- गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों की रोकथाम हेतु ठोस कार्रवाई की जाए।
- सीमित मान्यता वाले विद्यालयों द्वारा उच्च कक्षाओं में प्रवेश पर प्रभावी रोक लगाई जाए।
- कोचिंग संस्थानों की अनियमितता पर निगरानी रखी जाए तथा शासन के दिशा-निर्देशों के विपरीत कार्य करने वालों पर दंडात्मक कार्यवाही की जाए।
- डमी स्कूल/नॉन-स्कूलिंग की कुप्रथा पर प्रभावी नियंत्रण लगाया जाए।
ज्ञापन सौंपते हुए अध्यक्ष श्री अवनीश मिश्र ने कहा कि “आपका सहयोग संगठन के कर्तव्यों और उद्देश्यों की पूर्ति में संबल प्रदान करेगा। आपके सहयोग के बिना संगठन अपने निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने में कठिनाई महसूस करेगा।”
जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने प्रतिनिधिमंडल को हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाते हुए कहा कि प्रशासन शिक्षा व्यवस्था की पारदर्शिता और गुणवत्ता सुधार की दिशा में संगठन को पूरा सहयोग देगा।