Deoria News: सिक्योरिटी गार्ड ने ट्रेन से कटकर दी जान, डीएम को लिखा भावुक सुसाइड नोट

देवरिया |

देवरिया जिले के लार थाना क्षेत्र अंतर्गत नदौली गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। रविवार सुबह एक सिक्योरिटी गार्ड ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 40 वर्षीय राकेश तिवारी के रूप में हुई है। आत्महत्या से पहले राकेश ने जिलाधिकारी दिव्या मित्तल को संबोधित एक सुसाइड नोट भी लिखा, जिसमें उसने पत्नी के प्रेम-प्रसंग और पुलिस की अनदेखी का गंभीर आरोप लगाया है।

सिर धड़ से हुआ अलग, ट्रैक पर मिला शव

आरपीएफ को राकेश का सिर कटा शव बरामद हुआ है।
आरपीएफ को राकेश का सिर कटा शव बरामद हुआ है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, रविवार सुबह करीब 8 बजे राकेश तिवारी ने रेलवे ट्रैक पर जान दे दी। उनका शव क्षत-विक्षत अवस्था में रेलवे ट्रैक पर मिला। सिर धड़ से पूरी तरह अलग हो गया था। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

राकेश के सुसाइड नोट पर खून का धब्बा लगा हुआ था।
राकेश के सुसाइड नोट पर खून का धब्बा लगा हुआ था।

पत्नी के अफेयर और पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

सुसाइड नोट में राकेश तिवारी ने लिखा कि उसकी पत्नी अर्चना तिवारी (38 वर्ष) का बीते चार सालों से एक युवक के साथ अफेयर चल रहा है और वह उसी युवक के साथ अपने मायके में रह रही है। राकेश ने पुलिस पर आरोप लगाया कि शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे वह मानसिक रूप से टूट चुका था।

“दिल दिया है, जान भी देंगे…” – सुसाइड नोट में लिखा दर्द

अब पढ़िए राकेश का पूरा सुसाइड नोट-

श्रीमान जिलाधिकारी…मेरा नाम राकेश तिवारी है। मेरी शादी अर्चना तिवारी से हुई थी। मेरी पत्नी 4 साल से मुझे धोखा दे रही है। उसका किसी कुलदीप नाम के युवक से अफेयर चल रहा है। वो उसी के साथ अपने मायके में रहती है। इस मामले में महिला थाना और बरहज थाना समेत कई अधिकारियों से मदद मांगी, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई। 6 महीने से मैं परेशान हूं।

मेरे साथ थाने पर गलत व्यवहार किया जाता है। जो मुझे बिल्कुल अच्छा नहीं लगता है। मुझसे एक बार सुनवाई करने के लिए महिला थानेदार ने पैसे भी मांगे थे। मैं अब आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो गया हूं। मेरे जाने के बाद मेरे 4 बच्चों का भविष्य खराब हो जाएगा। मेरी पत्नी का साथी मुझे जान से मारने की धमकी देता है। मैं अपनी पत्नी के लिए अपनी जमीन तक बेच दिया।

अब आगे क्या लिखूं मैं…मेरे आंसुओं की कोई कदर नहीं है, उन्हें कोई नहीं समझा। मेरे मरने की खुशी में मेरी पत्नी और कुलदीप को आई लव यू। मेरे बच्चों के साथ मेरा आशीर्वाद हमेशा रहेगा। अर्चना तुमने मुझे जान देने के लिए मजबूर किया है।

आई लभ यू..आई लभ यू..आई लभ यू..आई लभ यू..आई लभ यू..आई लभ यू..आई मिस यू। अर्चना और मेरे परिवार के लिए गाना- “दिल दिया है जान भी देंगे ऐ सनम तेरे लिए”। क्या कमी छोड़ी मैंने प्यार में, दिल मांग लेती वो भी खोलकर दिखा देता। मेरे बच्चों मुझे माफ करना।

अर्चना जी, आपका पति राकेश।

डीएम से भावुक अपील

अपने सुसाइड नोट में राकेश तिवारी ने जिलाधिकारी दिव्या मित्तल से आग्रह किया है कि उसके खाते में जमा रकम पत्नी को न दी जाए। उसने स्पष्ट लिखा कि पत्नी ने उसके साथ विश्वासघात किया और अब वह उसकी संपत्ति की अधिकारी नहीं होनी चाहिए।

ये राकेश का गांव वाला घर है

2009 में हुई थी शादी, चार बच्चे हैं

जानकारी के अनुसार, राकेश की शादी वर्ष 2009 में अर्चना तिवारी से हुई थी। दोनों के चार बच्चे भी हैं। घटना के बाद गांव में शोक की लहर है। परिजनों ने भी पत्नी के व्यवहार को लेकर पहले कई बार चिंता जताई थी।

पुलिस ने कहा – जांच की जा रही है

थानाध्यक्ष लार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है। सुसाइड नोट की भी पुष्टि की गई है। नोट में दर्ज आरोपों की कानूनी पड़ताल की जा रही है। पत्नी और अन्य संबंधित लोगों से पूछताछ की जाएगी।

Share:

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn