Deoria News: देवरिया की शिवानी यादव बनीं एक दिन की जिलाधिकारी, कहा – ‘बेटियां भी कर सकती हैं नेतृत्व’

देवरिया, 8 अक्टूबर 2025।
महिला सशक्तिकरण को नई उड़ान देते हुए देवरिया जिले में ‘मिशन शक्ति’ अभियान के तहत एक प्रेरणादायक पहल देखने को मिली। जिले की होनहार छात्रा शिवानी यादव को एक दिन के लिए जिलाधिकारी (डीएम) बनने का अवसर मिला।

बेलवा टोला टडवा गांव की निवासी शिवानी यादव किसान राम कृपाल यादव और उर्मिला देवी की पुत्री हैं। साधारण किसान परिवार से आने वाली शिवानी ने कठिन परिस्थितियों के बावजूद हाईस्कूल परीक्षा में 95.83 प्रतिशत अंक हासिल किए और अपने विद्यालय तथा जिले का नाम रोशन किया। वर्तमान में वह श्री पीएम राजकीय इंटर कॉलेज, महुआडीह में कक्षा 11 की छात्रा हैं।

शुक्रवार को जब शिवानी ने डीएम कार्यालय का कार्यभार संभाला, तो पूरे परिसर में उत्साह और गर्व का माहौल छा गया। उन्होंने अधिकारियों से विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली और विशेष रूप से महिला सुरक्षा, शिक्षा और स्वावलंबन से जुड़ी योजनाओं पर अपनी रुचि जताई।

शिवानी ने कहा —

“मुझे यह अवसर मिलने पर गर्व है। मैं भविष्य में सिविल सेवा में जाकर समाज के विकास में योगदान देना चाहती हूं। यह दिन मेरे जीवन का सबसे यादगार दिन रहेगा।”

उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया। शिवानी ने कहा कि उनके पिता ने हमेशा शिक्षा को सर्वोपरि रखा और यही उनकी प्रेरणा रही।

उनके पिता राम कृपाल यादव ने कहा —

“हमने बेटी को सिखाया कि मेहनत और ईमानदारी से कोई भी सपना पूरा किया जा सकता है। आज उसका नाम पूरे जिले में है, यह हमारे लिए गर्व की बात है।

देवरिया प्रशासन की इस पहल ने न केवल शिवानी जैसी बेटियों को प्रेरित किया है, बल्कि यह भी संदेश दिया है कि ग्रामीण परिवेश की बेटियां भी दृढ़ संकल्प और मेहनत से नेतृत्व की ऊँचाइयों को छू सकती हैं।

Share:

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn