Deoria News: यूपीएससी में नोनापार के शुभम तिवारी की बड़ी सफलता, साइंटिस्ट (जियोफिजिक्स) में ऑल इंडिया चौथी रैंक

देवरिया। जनपद के नोनापार (छपरा टोला) निवासी शुभम तिवारी ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त की है। शुभम का चयन जियोफिजिक्स में साइंटिस्ट के पद पर हुआ है। उन्होंने अखिल भारतीय स्तर पर चौथी रैंक हासिल कर अपने परिवार, गांव और जनपद का नाम रोशन किया है।

शुभम तिवारी की प्रारंभिक शिक्षा वाराणसी के स्वामी हर्षवर्धन पब्लिक स्कूल से हुई, जहां से उन्होंने 10वीं और 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की। इसके बाद उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) से बीएससी, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) धनबाद से एमएससी और आईआईटी रुड़की से पीएचडी की डिग्री प्राप्त की।

शुभम के पिता श्री ओमप्रकाश तिवारी भारतीय रेलवे से सेवानिवृत्त हैं, जबकि उनकी माता रमावती देवी गृहिणी हैं। शुभम की सफलता पर परिवार में हर्ष का माहौल है।

उनकी इस उपलब्धि पर चाचा सत्यप्रकाश तिवारी, भाई सोनू तिवारी, प्रिंस तिवारी, शियाराम तिवारी (शास्त्री), उपेंद्र तिवारी, बजरंगबली तिवारी, टिंकू तिवारी, सिद्धू तिवारी, गंगेश्वर तिवारी, रामचंद्र तिवारी, देवेंद्र तिवारी, कृष्णदेव गुप्ता, गजाधर तिवारी, संदीप तिवारी और रुदल तिवारी सहित पूरे परिवार व गांव के लोगों ने खुशी जाहिर की है।

गांव में शुभम की इस उपलब्धि से लोगों में उत्साह का माहौल है। ग्रामीणों ने कहा कि शुभम ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल कर युवाओं के लिए प्रेरणादायक उदाहरण पेश किया है।

Share:

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn