Deoria News :सपा-भाजपा आमने-सामने, धर्मांतरण मामले पर आरोप-प्रत्यारोप तेज

देवरिया में धर्मांतरण प्रकरण को लेकर सियासी जंग छिड़ गई है। शनिवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता परवेज आलम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सदर विधायक और भाजपा प्रवक्ता डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी पर गंभीर आरोप लगाए। वहीं, भाजपा की ओर से भी करारा पलटवार किया गया।

परवेज आलम का हमला

सपा नेता परवेज आलम ने आरोप लगाया कि विधायक धार्मिक उन्माद फैलाकर जिले की गंगा-जमुनी तहजीब को नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि SS मॉल और EG मार्ट के मालिकों पर लगे धर्मांतरण और दुष्कर्म के आरोप झूठे हैं, यह एक गबन के आरोपी की साजिश है, जिसमें एक युवती का इस्तेमाल कर राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश की जा रही है।

उन्होंने शहीद बाबा की मजार और कब्रिस्तान के मुद्दे पर सफाई देते हुए कहा कि यह सदियों पुरानी धरोहर है और 1993 में इसे वैध रूप से आवंटित किया गया था।

आलम ने विधायक पर विकास के मुद्दों से ध्यान भटकाने का आरोप लगाते हुए कहा कि जिले की चीनी मिलें बंद हैं, सदर अस्पताल को रेफरल सेंटर बना दिया गया है और विकास कार्य ठप पड़े हैं।

सपा नेता ने दावा किया कि 2027 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार तय है और उनकी पार्टी शिक्षा, रोजगार और किसानों के मुद्दों को प्राथमिकता देती रहेगी।

भाजपा का पलटवार

भाजपा प्रवक्ता और सदर विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी ने परवेज आलम के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस मामले को बेहद गंभीरता से ले रहे हैं। अब तक तीन आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं।

उन्होंने कहा कि यह धर्मांतरण का षड्यंत्र हिंदू बहन-बेटियों को बहकाने और प्रदेश की शांति व्यवस्था बिगाड़ने से जुड़ा है। इसमें शामिल सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

भाजपा प्रवक्ता ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा का इतिहास कट्टरपंथियों को संरक्षण देने का रहा है। यहां तक कि उनकी सरकार ने आतंकवादियों के मुकदमे भी वापस लिए थे।

डॉ. त्रिपाठी ने कांग्रेस और सपा दोनों को निशाने पर लेते हुए कहा कि ये दल राजनीतिक विरोधी की तरह नहीं, बल्कि निजी दुश्मन की तरह व्यवहार कर रहे हैं।

जनता से अपील

भाजपा प्रवक्ता ने जनता से अपील की कि अगर कहीं भी धर्मांतरण से जुड़ी गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचित करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देवरिया और प्रदेश सुरक्षित रहेगा।

👉 यह पूरा मामला अब राजनीतिक गरमा-गरमी का केंद्र बन गया है और आने वाले दिनों में इसके और उभरने की संभावना है।

Share:

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn