Deoria News:छोटी गंडक नदी में डूबा किशोर,दोस्त के साथ गया था नहाने, 24 घंटे बाद मिला शव

देवरिया ज़िले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। भटनी थाना क्षेत्र के बरसात गांव निवासी 13 वर्षीय आदित्य चौरसिया की नहाते समय छोटी गंडक नदी में डूबकर मौत हो गई।

बुधवार सुबह आदित्य घर से ब्रेड खरीदने निकला था, लेकिन रास्ते में वह अपने दोस्त अमन के साथ जलपा माता मंदिर के पास नदी किनारे पहुंच गया। दोनों बच्चे नहाने लगे। इस दौरान आदित्य अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसका साथी अमन शोर मचाता रहा, जिस पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आदित्य पानी में लापता हो चुका था।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों के साथ स्थानीय युवक भी खोजबीन में जुट गए। बुधवार देर रात तक एनडीआरएफ की टीम ने भी लगातार प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। अंततः गुरुवार की देर शाम सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के नदावर घाट के पास आदित्य का शव बरामद हुआ।

पिता धर्मेंद्र चौरसिया ने शव की पहचान की। बेटे का शव देख परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मां की हालत बेसुध हो गई। पूरे गांव में मातम छा गया।

सीओ भाटपाररानी आदित्य कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बुधवार को लापता हुए किशोर का शव गुरुवार को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

Share:

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn