देवरिया जिले के लार थाना क्षेत्र के ठाकुर गोरी गांव में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक घटना घटी। गांव के रहने वाले धनंजय राजभर (45 वर्ष) ने पारिवारिक विवादों से तंग आकर गांव में लगे ट्रांसफार्मर पर चढ़कर आत्महत्या का प्रयास किया।
ग्रामीणों के मुताबिक धनंजय अचानक ट्रांसफार्मर पर चढ़ गए। इस बीच किसी ने बिजली विभाग को सूचना दी। विद्युत उपकेंद्र लार के जेई गोरख गुप्ता ने तुरंत ट्रांसफार्मर की सप्लाई बंद कराई। हालांकि तब तक धनंजय करंट की चपेट में आ चुके थे और बुरी तरह झुलस गए।
गांववालों ने काफी मशक्कत कर उन्हें नीचे उतारा और तत्काल सीएचसी लार पहुंचाया। वहां से हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल और फिर देवरिया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
सीएचसी लार के डॉक्टर शशिकपूर ने बताया कि करंट लगने से धनंजय गंभीर रूप से झुलस गए हैं। उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है और मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि धनंजय लंबे समय से पारिवारिक विवादों से परेशान थे और इसी कारण उन्होंने यह खतरनाक कदम उठाया।