Deoria News: देवरिया में दो मेडिकल स्टोर सील, नकली दवाओं के मामले से मचा हड़कंप

देवरिया जिले के भिंगारी बाजार में बुधवार को बड़ी कार्रवाई हुई। ड्रग इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार शुक्ल ने दो मेडिकल स्टोरों को सील कर दिया। यह कार्रवाई उस समय हुई जब प्रजापति मेडिकल स्टोर के संचालक प्रेमशंकर प्रजापति को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नकली दवाओं के निर्माण और सप्लाई के आरोप में गिरफ्तार किया।

नामी कंपनियों की दवाओं की नकली सप्लाई का आरोप

प्रेमशंकर पर जानसन एंड जानसन, जीएसके और एल्केम जैसी मशहूर कंपनियों की नकली दवाएं बनाने और उन्हें सप्लाई करने का गंभीर आरोप है। दिल्ली पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। इसी शिकायत के आधार पर ड्रग इंस्पेक्टर ने उनकी दुकान को सील किया। अधिकारियों का कहना है कि स्टॉक और लाइसेंस की जांच प्रेमशंकर की वापसी पर की जाएगी।

दूसरी दुकान भी सील, बाजार में मचा हड़कंप

इसी दौरान, प्रजापति मेडिकल हाल के मालिक शिवशंकर प्रजापति स्वास्थ्य कारणों से जांच में सहयोग नहीं कर पाए। जिस वजह से उनकी दुकान को भी अस्थायी तौर पर सील कर दिया गया। हालांकि, शिवशंकर का कहना है कि उनकी दुकान पर किसी तरह की अवैध गतिविधि नहीं होती।

इस कार्रवाई के बाद भिंगारी बाजार के अन्य मेडिकल स्टोर संचालकों में अफरा-तफरी मच गई। कई दुकानदारों ने एहतियातन अपनी दुकानें बंद कर दीं। इससे दवाइयां लेने पहुंचे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

आम लोगों में चिंता

नकली दवाओं का मामला सामने आने के बाद लोगों में गहरी चिंता है। मरीजों और उनके परिजनों को आशंका सता रही है कि कहीं उनके द्वारा खरीदी गई दवाएं भी नकली तो नहीं थीं।

Share:

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn