देवरिया। ग्राम पंचायत परसिया अहीर में मंगलवार को “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम ग्राम के अमृत सरोवर प्रांगण में आयोजित हुआ, जिसमें पर्यावरण संरक्षण को लेकर ग्रामीणों में विशेष उत्साह देखने को मिला।

कार्यक्रम के दौरान लगभग 400 पौधों का रोपण किया गया, जिनमें विभिन्न प्रकार के फलदार, छायादार व औषधीय पौधे शामिल थे। इस अवसर पर ग्राम प्रधान फणीन्द्रनाथ तिवारी, ब्लॉक प्रमुख पिंटू जायसवाल, खंड विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, एडीओ पंचायत विंध्याचल सिंह, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी शिवकुमार राव एवं ब्लॉक तकनीकी सहायक अद्भुत शुक्ला प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की कि वे लगाए गए पौधों की देखभाल को भी उतनी ही प्राथमिकता दें, ताकि ये भविष्य में फलदायी सिद्ध हों।
“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत आयोजित यह कार्यक्रम न केवल पर्यावरण जागरूकता का प्रतीक बना, बल्कि ग्रामीणों के सक्रिय सहभागिता से यह एक जनआंदोलन का रूप भी लेता दिखा।