देवरिया से फरार और सूरत में गिरफ्त – STF की दबिश में आया दुष्कर्म आरोपी

देवरिया जिला कारागार से फरार हुए बंदी को वाराणसी एसटीएफ ने गुजरात के सूरत से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम अमन पांडेय है, जो बरईपुर, थाना रामपुर कारखाना, देवरिया का रहने वाला है। उस पर नाबालिग से दुष्कर्म का गंभीर आरोप है और गौरीबाजार थाने में पॉक्सो एक्ट सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज था।

अमन पांडेय को 16 दिसंबर 2022 को स्पेशल जज पॉक्सो एक्ट की अदालत के आदेश पर जिला कारागार भेजा गया था। लेकिन 29 दिसंबर 2022 को वह जेल से फरार हो गया। इस फरारी के मामले में कोतवाली देवरिया में धारा 223 और 224 के तहत नया केस दर्ज किया गया था। अदालत ने उसकी गिरफ्तारी के लिए गैर जमानती वारंट भी जारी किया था।

वाराणसी एसटीएफ को सूचना मिली कि अमन गुजरात में छिपा हुआ है। इस पर उपनिरीक्षक शाहजादा खान के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई करते हुए 13 अगस्त को सूरत के भटेना थाना क्षेत्र की शिवशक्ति नगर सोसाइटी से उसे दबोच लिया।

गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ ने स्थानीय अदालत से ट्रांजिट रिमांड हासिल कर आरोपी को देवरिया लाया। अदालत में पेश करने के बाद उसे दोबारा जिला कारागार भेजा जा रहा है।

Share:

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn