देवरिया जनपद के लार थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात एक बड़ा हादसा होने से टल गया। रात करीब 9 बजे एक पिकअप गाड़ी दूध खाली कर लार से वापस गुठनी की ओर जा रही थी। जैसे ही वाहन उकीना गांव के समीप पहुंचा, अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने गड्ढे में पलट गया।
सौभाग्य से हादसे के समय सड़क पर कोई अन्य वाहन या राहगीर मौजूद नहीं थे, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई। गाड़ी पलटने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और चालक को सुरक्षित बाहर निकाला। राहत की बात यह रही कि चालक को कोई गंभीर चोट नहीं आई और वह बाल-बाल बच गया।
इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने गहरी राहत की सांस ली। वहीं उन्होंने बताया कि सड़क किनारे बने गहरे गड्ढे और जगह की कमी के कारण अक्सर ऐसे हादसों का खतरा बना रहता है। इस दुर्घटना के बाद एक बार फिर क्षेत्र में सड़क सुरक्षा और सड़क मरम्मत की मांग जोर पकड़ने लगी है।