NEET2025:देवरिया के कसिली गांव के भाई-बहन ने नीट परीक्षा में हासिल की सफलता, दोनों बनेंगे डॉक्टर

देवरिया, 16 जून।
जनपद के भागलपुर विकास खंड स्थित कसिली गांव के दो सगे भाई-बहन ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) 2025 में शानदार सफलता प्राप्त कर पूरे जिले को गौरवान्वित किया है। गांव निवासी अनिल मिश्र व सुनीता मिश्र के बेटे धीरज मिश्र (22) और बेटी प्रिया मिश्र (20) ने डॉक्टर बनने के अपने सपने की ओर मजबूत कदम बढ़ा दिया है।

प्रिया मिश्र ने नीट परीक्षा में 720 में से 567 अंक प्राप्त कर 574वीं अखिल भारतीय रैंक प्राप्त की है, जबकि धीरज मिश्र ने 479 अंक के साथ 9720वीं रैंक हासिल की है। यह सफलता इसलिए भी विशेष मानी जा रही है क्योंकि दोनों ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा ग्रामीण परिवेश में रहकर पूरी की है।

परिवार के अनुसार, दोनों भाई-बहन ने आठवीं तक की पढ़ाई अपने गांव कसिली में की। इसके बाद उन्होंने इंटरमीडिएट की पढ़ाई बरहज में रहकर पूरी की, जहां वे अपनी मौसी आरती मिश्र और मौसा प्रेम मिश्र के सान्निध्य में रहे। नीट की तैयारी के लिए दोनों गोरखपुर चले गए, जहां वे अपने बड़े पापा कमल किशोर मिश्र और बड़ी मम्मी इंदु मिश्र के मार्गदर्शन में रहते हुए पढ़ाई करते रहे।

प्रिया और धीरज ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता,मामा अतुल, मौसी-मौसा, बड़े पापा और शिक्षकों को दिया है। उन्होंने बताया कि कठिन परिश्रम, अनुशासन और परिवार का समर्थन ही उनकी सफलता की असली कुंजी रहा।

अपने परिजनों के साथ भाई-बहन

सफलता की खबर मिलते ही गांव में जश्न का माहौल है। परिजनों के अनुसार, शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा हुआ है। ग्रामीणों ने मिठाइयाँ बांटी और भाई-बहन की इस उपलब्धि पर उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया।

अब पूरा गांव इस उम्मीद में है कि धीरज और प्रिया जल्द ही डॉक्टर बनकर समाज सेवा के क्षेत्र में भी नई मिसाल कायम करेंगे।

Share:

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn