Rail News: आज से बदल गया रेल यात्रा के कई नियम, रेल यात्रा हुई महंगी: 1000 किमी पर AC में 20 रुपए तक ज्यादा किराया, जानें नया सिस्टम

आज से रेल यात्रा करने वालों को जेब थोड़ी और ढीली करनी पड़ेगी। रेलवे ने मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में मामूली, लेकिन असरदार बढ़ोतरी कर दी है। अगर आप नियमित रूप से ट्रेन से सफर करते हैं या छुट्टियों में लंबी यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है।

रेलवे ने साफ कर दिया है कि अब से नॉन-एसी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में किराया प्रति किलोमीटर 1 पैसे और एसी डिब्बों में प्रति किलोमीटर 2 पैसे बढ़ा दिया गया है। सुनने में ये रकम बेहद कम लगती है, लेकिन लंबी दूरी के यात्रियों के लिए इसका असर जेब पर साफ दिखेगा।

किसे कितना पड़ेगा महंगा?

अगर आप 500 किलोमीटर की यात्रा कर रहे हैं, तो नॉन-एसी में आपको 5 रुपए और एसी में 10 रुपए ज्यादा चुकाने होंगे। वही अगर आपका सफर 1000 किलोमीटर का है, तो यह बढ़ोतरी सीधे नॉन-एसी में 10 रुपए और एसी में 20 रुपए तक पहुंच जाती है।

क्यों बढ़ा किराया?

रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि मेंटेनेंस खर्च, डीजल व बिजली की कीमतें और स्टाफ लागत में लगातार इजाफा हो रहा है। ऐसे में रेलवे के सामने किराया बढ़ाने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा। इससे रेलवे को अपनी वित्तीय स्थिति सुधारने और यात्रियों को बेहतर सुविधा देने में मदद मिलेगी।

आपकी यात्रा पर क्या असर पड़ेगा?

हालांकि बढ़ोतरी मामूली है, लेकिन रोज़ाना यात्रा करने वाले यात्रियों या परिवार के साथ लंबी दूरी तय करने वालों को फर्क जरूर महसूस होगा। कई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर इस फैसले पर मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है — कुछ ने इसे जायज़ बताया, तो कुछ ने इसे आम आदमी पर बोझ।


तत्काल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव: अब आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य, पहले 10 मिनट में सिर्फ वेरिफाइड यूजर्स ही बुक कर सकेंगे टिकट

अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं और अक्सर तत्काल टिकट बुक करते हैं, तो आपके लिए यह खबर बेहद जरूरी है। रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग से जुड़ा एक बड़ा बदलाव किया है। अब तत्काल टिकट बुक करने के लिए यात्रियों को अपना आधार कार्ड IRCTC अकाउंट से लिंक करना अनिवार्य होगा। आधार वेरिफिकेशन के बाद ही आप टिकट बुक कर पाएंगे।

तत्काल टिकट बुकिंग की विंडो खुलने के पहले 10 मिनट तक सिर्फ वे ही यात्री टिकट बुक कर सकेंगे जिनका IRCTC अकाउंट आधार से वेरिफाइड है। इस समय के दौरान IRCTC के अधिकृत एजेंट भी टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। इसका मतलब यह है कि इस शुरुआती समय में दलालों, एजेंट्स और टिकट बुकिंग बॉट्स की एंट्री पूरी तरह बंद रहेगी।

यात्रियों को टिकट बुकिंग के दौरान उनके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा। उस OTP को डालकर वेरिफिकेशन पूरा करना होगा, तभी टिकट की बुकिंग संभव हो सकेगी।

इससे क्या फायदा होगा?

इस नई व्यवस्था से फर्जी आईडी पर टिकट बुकिंग, एजेंट्स की धांधली और बॉट्स के ज़रिए टिकटों की झपटमारी पर रोक लगेगी। सबसे बड़ी राहत उन आम यात्रियों को मिलेगी जो ईमानदारी से टिकट बुक करना चाहते हैं। उन्हें अब कन्फर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ेगी, जिससे यात्रा की योजना बनाना आसान होगा।

रेलवे का यह कदम पारदर्शिता बढ़ाने और यात्रियों को बेहतर सुविधा देने की दिशा में एक अहम प्रयास माना जा रहा है।

Disclaimer: यह जानकारी रेलवे द्वारा किए गए हालिया बदलावों पर आधारित है। अधिक जानकारी के लिए IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

Share:

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn