देवरिया में सनसनी: जिरासो गांव में युवक को घर में घुसकर गोली मारी, हालत नाजुक

देवरिया जिले के मईल थाना क्षेत्र के जिरासो गांव में गुरुवार शाम सनसनीखेज वारदात हुई, जहां तीन अज्ञात बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। हमले में 20 वर्षीय अनमोल मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार, शाम करीब चार बजे अनमोल अपने घर के दरवाजे पर बैठा था। इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन युवक वहां पहुंचे और उससे कुछ देर बातचीत करने के बाद अचानक पिस्तौल निकालकर फायरिंग शुरू कर दी। गोली अनमोल के सीने में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा।

गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तब तक हमलावर हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो चुके थे। परिजन और ग्रामीण अनमोल को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मईल लेकर पहुंचे, जहां से उसे गंभीर हालत में महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया रेफर कर दिया गया। देर रात तक उसका इलाज जारी था और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

घटना की जानकारी मिलते ही मईल थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से पूछताछ की। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

थाना प्रभारी के अनुसार, प्रारंभिक जांच में घटना के पीछे एक वीडियो वायरल होने और पुरानी रंजिश की बात सामने आ रही है। पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।

Share:

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn