UP NEWS: यूपी पुलिस में बड़ा फेरबदल देवरिया सहित कई जिलों के ASP बदले गए,देखे पूरी सूची

लखनऊ

उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर पुलिस महकमे में बड़ा प्रशासनिक कदम उठाया है। बुधवार को राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश में 15 अपर पुलिस अधीक्षकों (ASP) के तबादले किए गए हैं। यह कदम राज्य की कानून-व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने और प्रशासनिक कार्यों में तेजी और पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से उठाया गया है।

इस फेरबदल में देवरिया जिले के ASP अरविंद कुमार का तबादला कर दिया गया है। उनकी जगह अब राहुल मिश्र को देवरिया का नया अपर पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। माना जा रहा है कि यह बदलाव जिले की सुरक्षा व्यवस्था और अपराध नियंत्रण में और मजबूती लाएगा।

सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार, ये सभी तबादले तत्काल प्रभाव से लागू माने जाएंगे। अन्य कई जिलों में भी ASP स्तर के अधिकारियों की जिम्मेदारियां बदली गई हैं, जिससे यह स्पष्ट है कि सरकार पुलिस विभाग में बदलाव के जरिए जनहित में तेजी से काम करना चाहती है।

इन तबादलों के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि नई नियुक्तियां जिलों की सुरक्षा, अपराध नियंत्रण और जनता की शिकायतों के समाधान में कितनी कारगर साबित होती हैं।

Share:

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn