देवरिया न्यूज़ अपडेट (UP News): उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से धर्मांतरण के बड़े मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मुख्य आरोपी और ईजी मार्ट (SS Mall) के संचालक उस्मान गनी को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, रविवार की शाम पुलिस ने रामलीला मैदान रोड स्थित ईजी मार्ट (SS Mall) को सील कर नोटिस चस्पा कर दिया।

मामला क्या है?
मदनपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने माल संचालक उस्मान गनी, उसकी पत्नी और साले गौहर अली पर धर्मांतरण कराने, शोषण और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था।
जांच के दौरान यह भी सामने आया कि माल के मैनेजर ने अपने पूरे परिवार के साथ धर्मांतरण कर लिया था। इसके बाद से लगातार नए-नए तथ्य सामने आ रहे हैं, जिससे पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई।
पुलिस की कार्रवाई
लखनऊ से गिरफ्तारी: एसओजी टीम ने मुख्य आरोपी उस्मान गनी को लखनऊ से दबोचा।
मॉल सीलिंग: कोतवाल विनोद कुमार सिंह और फील्ड यूनिट की टीम जब रविवार शाम ईजी मार्ट पहुंची तो वह बंद मिला। इसके बाद पुलिस ने मॉल पर नोटिस चस्पा कर उसे सील कर दिया।

सुरक्षा इंतज़ाम: मौके पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

एसपी विकान्त वीर के अनुसार, फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम लगाई गई है। गिरफ्तार आरोपी उस्मान गनी का आपराधिक रिकॉर्ड भी है। उस पर 2022 में खुखुन्दू थाने में धारा 147, 148, 323 सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज है।
पुलिस का कहना है कि अंतिम आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पूरे गिरोह का खुलासा किया जाएगा। अवैध धर्मांतरण की गतिविधियों पर कार्रवाई जारी रहेगी।