उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। लंबे इंतजार के बाद यूपी पुलिस में सब-इंस्पेक्टर (SI) की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने मंगलवार को इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया। अब आज से ही उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिसकी अंतिम तारीख 11 सितंबर 2025 तय की गई है।
इतने पदों पर होगी भर्ती
भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष एवं डीजी एसबी शिरडकर के मुताबिक इस बार कुल 4,534 पदों पर नियुक्तियां होंगी, जिनमें —
आरक्षी नागरिक पुलिस के 4,242 पद
प्लाटून कमांडर पीएसी के 135 पद
विशेष सुरक्षा बल में प्लाटून कमांडर के 60 पद
महिला पीएसी वाहिनियों (लखनऊ, बदायूं, गोरखपुर) के लिए 106 पद
आवेदन और फीस जमा करने की तिथि
ऑनलाइन आवेदन और शुल्क जमा करने की तारीख 12 अगस्त से 11 सितंबर तक है। जबकि शुल्क समायोजन की अंतिम तिथि 13 सितंबर तय की गई है। आवेदन लिंक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://uppbpb.gov.in पर उपलब्ध है।
इस बार मिलेगी 3 साल की एज लिमिट छूट
प्रदेश सरकार ने इस भर्ती में विशेष राहत देते हुए अधिकतम आयु सीमा में 3 साल की छूट दी है। इसका लाभ उन लाखों युवाओं को मिलेगा जो पिछले कई सालों से भर्ती न निकलने के कारण ओवरऐज हो गए थे। यह छूट केवल 2020-21 से 2024-25 चयन वर्ष के लिए लागू होगी।
वन टाइम रजिस्ट्रेशन ज़रूरी
अभ्यर्थियों को आवेदन से पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) कराना होगा। 31 जुलाई से शुरू हुए OTR में अब तक 3.50 लाख से अधिक उम्मीदवार रजिस्टर कर चुके हैं।
चयन प्रक्रिया के चार चरण
लिखित परीक्षा
दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)
शारीरिक माप परीक्षण (Physical Measurement Test)
शारीरिक दक्षता परीक्षण (Physical Efficiency Test)
साथ ही ई-KYC प्रक्रिया में आधार कार्ड, फोटो, फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैन अनिवार्य रहेंगे।लिखित परीक्षा के बाद सफल अभियर्थियों का शारीरिक परीक्षण और उसके बाद मेडिकल जांच और तब अंतिम चयन होगा।