UP Politics News: सहारा देने के चक्कर मे गई कुर्सी…महिला संग वीडियो वायरल होने पर बीजेपी ने जिलाध्यक्ष को किया निष्कासित

गोंडा।
राजनीति में छवि सब कुछ होती है — और यही वजह है कि एक वायरल वीडियो ने गोंडा बीजेपी की ज़िलाध्यक्षी को हिलाकर रख दिया। अमर किशोर कश्यप, जो अब तक पार्टी के ज़िले में प्रमुख चेहरा थे, उन्हें एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते ही पार्टी से बाहर कर दिया गया।

क्या है पूरा मामला?
25 मई 2025 को बीजेपी प्रदेश इकाई को सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के बारे में शिकायत मिली, जिसमें जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नज़र आ रहे थे। मामला गंभीर था, लिहाज़ा उसी दिन पत्रांक संख्या 05/BJPUP/2025 के तहत उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया और 72 घंटे में जवाब देने को कहा गया।

पार्टी ने लिया सख्त फैसला
हालांकि अमर किशोर ने अपना पक्ष रखने की कोशिश की, लेकिन पार्टी नेतृत्व को उनका जवाब संतोषजनक नहीं लगा। भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने तत्काल प्रभाव से उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित करने का निर्णय लिया। पार्टी प्रवक्ता ने कहा, “भाजपा अनुशासन और सार्वजनिक जीवन की मर्यादा में कोई समझौता नहीं करती। यह कार्रवाई उसी सिद्धांत का हिस्सा है।”

सियासी गलियारों में हलचल
यह मामला अब पूरे प्रदेश की राजनीति में चर्चा का विषय बन गया है। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि अब नेताओं की साख सिर्फ उनके भाषणों से नहीं, बल्कि उनके डिजिटल व्यवहार से भी तय होती है। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक वीडियो न केवल छवि बिगाड़ता है, बल्कि करियर को भी खत्म कर सकता है।

जनता का भरोसा बचाना जरूरी
बीजेपी की इस त्वरित कार्रवाई को कई लोग एक ‘डैमेज कंट्रोल’ के रूप में देख रहे हैं। इससे यह संदेश भी गया है कि पार्टी सार्वजनिक जीवन में मर्यादा और नैतिकता को लेकर कठोर रवैया अपनाने के लिए तैयार है।

Share:

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn