UPNEWS: लखनऊ जंक्शन पर महिला ने प्लेटफॉर्म पर दिया बच्चे को जन्म, आरपीएफ कर्मियों ने निभाई इंसानियत की मिसाल

लखनऊ।
लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन रविवार को उस समय भावुक कर देने वाली घटना का गवाह बना, जब ट्रेन का इंतजार कर रही एक महिला यात्री को अचानक प्रसव पीड़ा हुई। मौके पर मौजूद आरपीएफ महिला कर्मियों ने बिना समय गवाए मदद की और प्लेटफॉर्म पर ही सुरक्षित प्रसव कराकर इंसानियत और कर्तव्य की अनोखी मिसाल पेश की।

जानकारी के मुताबिक शुक्लागंज (कानपुर नगर) निवासी महिला अंजलि प्लेटफॉर्म नंबर दो पर बैठी ट्रेन का इंतजार कर रही थीं। अचानक उन्हें तेज दर्द उठा और हालत बिगड़ने लगी। ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ महिला कॉन्स्टेबल पूनम यादव ने स्थिति को भांपते हुए तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया। महिला को अस्पताल पहुंचाना तत्काल संभव नहीं था, ऐसे में पूनम यादव और उनकी सहयोगी कॉन्स्टेबल वंदना चौधरी ने साड़ी और चादर से घेरा बनाकर प्रसव की व्यवस्था की। इसी दौरान महिला ने एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया।

डिलीवरी के तुरंत बाद मां और बच्चे को एम्बुलेंस से वीरांगना झलकारी बाई अस्पताल, हजरतगंज भेजा गया। दोनों महिला आरपीएफ कर्मी खुद एम्बुलेंस के साथ अस्पताल तक पहुंचीं। डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि जच्चा और बच्चा दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं।

इस घटना के बाद स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने तालियां बजाकर आरपीएफ कर्मियों की संवेदनशीलता और साहस की सराहना की। यात्रियों का कहना था कि आरपीएफ कर्मियों ने यह साबित कर दिया कि वर्दी सिर्फ सुरक्षा ही नहीं बल्कि सेवा और मानवता का प्रतीक भी है।

Share:

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn