प्रयागराज। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET 2025) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने परीक्षा कराने के लिए समिति का गठन कर दिया है। माना जा रहा है कि UPTET 2025 परीक्षा जनवरी 2026 माह में आयोजित हो सकती है।
पहली बार आयोग कराएगा UPTET
अब तक UPTET परीक्षा का आयोजन उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकरण की ओर से कराया जाता था। लेकिन इस बार पहली बार उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग द्वारा आवेदन और परीक्षा दोनों आयोजित की जाएंगी।
समिति का कार्य
गठित समिति परीक्षा का प्रारूप (Exam Pattern), योग्यता मानदंड (Eligibility Criteria) और परीक्षा प्रणाली (Exam Process) तय करेगी। शासन को प्रस्ताव भी भेजा जा चुका है।
20 लाख से अधिक आवेदन की संभावना
पिछली UPTET परीक्षा जनवरी 2022 में हुई थी।
उस समय 1,29,16,281 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 11,47,090 अभ्यर्थी शामिल हुए।
इस बार भी आयोग को 20 लाख से अधिक आवेदन मिलने की उम्मीद है।
क्यों ज़रूरी है UPTET?
UPTET उत्तर प्रदेश में प्राथमिक (Class 1-5) और उच्च प्राथमिक (Class 6-8) स्तर पर शिक्षक भर्ती की अनिवार्य योग्यता है। इसके बिना कोई भी उम्मीदवार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सकता।
UPTET 2025 आवेदन कब से?
आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू होने की संभावना है।
परीक्षा की प्रस्तावित तिथि जनवरी 2026 बताई जा रही है।
विस्तृत कार्यक्रम और आधिकारिक अधिसूचना (UPTET 2025 Notification) जल्द जारी होगी।