Vande bharat Express: काशी को मिली एक और वंदे भारत की सौगात!,जाने पूरी डिटेल

अब काशी से मेरठ का सफर होगा आसान! मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का विस्तार अयोध्या धाम होते हुए वाराणसी कैंट तक कर दिया गया है। यह ट्रेन 28 अगस्त से संचालन में आएगी और वाराणसी से मेरठ की सीधी रेल सेवा का सपना होगा साकार।

रूट व समय:
🔹 22490 मेरठ से वाराणसी:

मेरठ सिटी: सुबह 6:35 बजे

मुरादाबाद: 8:40 बजे

बरेली: 10:11 बजे

लखनऊ: 1:55 बजे

अयोध्या धाम: 3:55 बजे

वाराणसी कैंट: शाम 6:25 बजे

🔹 22489 वाराणसी से मेरठ:

वाराणसी कैंट: सुबह 9:10 बजे

अयोध्या धाम: 11:40 बजे

लखनऊ: 1:30 बजे

बरेली: 5:15 बजे

मुरादाबाद: 6:50 बजे

मेरठ सिटी: रात 9:05 बजे

📏 कुल दूरी: 782.22 किमी
🕐 यात्रा समय: 11 घंटे 55 मिनट

वाराणसी से चलने वाली यह होगी सातवीं वंदे भारत ट्रेन, जो पूर्वांचल और पश्चिम यूपी को सीधे जोड़ेगी। व्यापारी, छात्र और पर्यटक – अब सभी के लिए सफर होगा तेज़ और सुविधाजनक।

टूरिज्म वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल मेहता ने इसे ‘लंबे समय से प्रतीक्षित सुविधा’ बताया है।

Share:

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn